ENGvIND: तीसरे वनडे में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के बेहतरीन शतक और कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ उनकी 186 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत 33 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। आदिल राशिद (3/49) को मैन ऑफ़ द मैच और जो रूट को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। आइये नज़र डालते हैं तीसरे मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # भारत को 9 द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में जीत के बाद आखिरकार हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले जनवरी, 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बीच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 3-0, न्यूजीलैंड को 3-2 (सभी 2016 में), इंग्लैंड को 2-1, वेस्टइंडीज को 3-1, श्रीलंका को 5-0, ऑस्ट्रेलिया को 4-1, न्यूजीलैंड को 2-1, श्रीलंका को 2-1 (सभी 2017 में) और इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया था। इस दौरान भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया, जहाँ फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। # विराट कोहली की कप्तानी में भारत को पहली बार एकदिवसीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उनकी कप्तानी में भारत ने लगातार आठ सीरीज जीती थी। # इंग्लैंड ने 2011 (पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की जीत) के बाद पहली बार भारत को द्विपक्षिय एकदिवसीय सीरीज में हराया। साथ ही उनकी लगातार आठवीं सीरीज जीत। इससे पहले 2017 में भारत ने ही उन्हें 2-1 से हराया था। # विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 52 मैचों की 49 पारियों में 3000 रन पूरे किये और इस मामले में एबी डीविलियर्स (60 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा। # जो रूट ने अपना 13वां और लगातार दूसरा शतक लगाया। इसी के साथ रूट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मार्कस ट्रेस्कोथिक (12) का रिकॉर्ड तोड़ा। # जो रूट और इयोन मॉर्गन (2244 रन ) साझेदारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों ने एलिस्टेयर कुक और इयान बेल (2118 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ा। # इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जनवरी 2017 में भारत के खिलाफ हुए कटक एकदिवसीय के बाद एकदिवसीय मैचों में एक भी नो बॉल फेंके बिना 4000 से ज्यादा गेंद डाल चुके हैं। # जो रूट ने सीरीज में सबसे ज्यादा 216 रन बनाये। # कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now