England vs India: तीसरे टेस्ट मैच का प्रीव्यू और संभावित एकादश

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पहले 2 टेस्ट मैच जीत चुकी है और उनके हौंसले काफी बुलंद हैं, वहीं दूसरी तरफ अगर भारतीय टीम की अगर बात की जाए तो 2 मैच हारने के बाद निश्चित तौर पर ये मैच जीतकर वो सीरीज में वापसी करना चाहेंगें। भारतीय टीम की अगर बात की जाए तो बल्लेबाजों ने अब तक काफी निराश किया है। कप्तान विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। मुरली विजय, के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। यही वजह रही है कि भारतीय टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में शिखर धवन के फ्लॉप होने के बाद दूसरे मैच में चेतेश्नर पुजारा को मौका दिया गया लेकिन वो मौके का फायदा नहीं उठा पाए। वहीं दूसरी तरफ मुरली विजय भी दोनों पारियों में बिना खाता खोले चलते बने। टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने भी निराश किया और दिनेश कार्तिक से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी उस पर वो बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाए। हार्दिक पांड्या के ऊपर खासकर ज्यादा सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ना तो गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी में उन्होंने योगदान दिया है, इसलिए इस मैच में उनको टीम में शामिल किए जाने पर भी संशय है। हालांकि गेंदबाजी में जरुर भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की है। दूसरी तरफ अगर इंग्लैंड टीम की अगर बात की जाए तो पहले 2 मैच जीतकर वो अच्छी स्थिति में हैं। एलिस्टेयर कुक और जोस बटलर को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स और सैम करन जैसे ऑलराउंडर टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। हालांकि तीसरे मैच के लिए सैम करन को ड्रॉप कर दिया गया है और इसकी वजह से काफी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सैम करन गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और पहले मैच में मैन ऑफ द मैच भी थे। बेन स्टोक्स के टीम में आने की वजह से सैम करन को अपनी जगह गंवानी पड़ी। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि आदिल रशीद या फिर बटलर को ड्रॉप करना ज्यादा सही रहता क्योंकि ये खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने अभी तक जबरदस्त गेंदबाजी की है। कुल मिलाकर देखें तो इंग्लैंड की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। पिच और मौसम ट्रेंट ब्रिज की अगर पिच की बात करें तो यहां कि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। पिच सूखी होने की वजह से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली है। हालांकि यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और रविचंद्रन अश्विन प्रभावशाली साबित हो सकते हैं। मौसम की अगर बात की जाए तो पाचों दिन बारिश के आसार बिल्कुल भी नहीं हैं जो कि एक बहुत ही अच्छी खबर है। क्या कहते हैं आंकड़े ? 2007 में ट्रेंट ब्रिज में ही हुए टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। जहीर खान ने उस मैच में 9 विकेट लिए थे। साल 2000 से ट्रेंट ब्रिंज हुए 16 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं भारतीय टीम यहां पर 5 में से 2 टेस्ट मैच हार चुकी है। दोनों टीमों की संभावित एकादश भारत विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, के एल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव इंग्लैंड

जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बैर्स्टो (विकेटकीपर), ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड।
Edited by Staff Editor