भारतीय टीम का प्रदर्शन 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अबतक काफी खराब रहा है और यहां तक कि टीम इस समय 2-0 से पिछड़ रही है। इस बीच भारत द्वारा लगातार अभ्यास नहीं करने के कारण टीम की काफी आलोचना भी हो रही है, लेकिन इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने अभ्यास को लेकर भारतीय टीम का बचाव किया है और कहा कि अभ्यास नहीं करने के कारण भारतीय टीम की आलोचना नहीं होनी चाहिए। ट्रेवर बेलस ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, "भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें काफी क्रिकेट खेलती है और हर कोई ज्यादा अभ्यास मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। कहीं न कहीं खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होती है। ज्यादतर खिलाड़ी हर मैच को खेलते हैं, इसी वजह से ज्यादा अभ्यास मैच खेलना मु्मकिन नहीं हो पाता है।" भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सिर्फ एक अभ्यास मैच खेला और उस मुकाबले को 3 दिवसीय कर दिया गया था। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी टीम के अभ्यास नहीं करने को लेकर काफी आलोचना की थी। इंग्लैंड के कोच का यह भी मानना है कि जब उनकी टीम विदेशी दौरों पर जाती है, तो उनकी टीम की भी इसी तरह आलोचना होती है। बेलिस ने कहा, "हम अभ्यास मैच खेलते हैं तो हमसे भी यह सवाल पूछे जाते हैं कि क्या हमारी तैयारी सही चल रही है। हम और मैच खेल सकते हैं, लेकिन एक हफ्ते में 10 दिन नहीं होते हैं।" इंग्लैंड की टीम ने जहां पहले टेस्ट मैच को 31 रनों से जीता, तो दूसरे मैच में उन्होंने एक पारी और 159 रनों की शानदार जीत दर्ज की। अब मेजबान टीम की नजर 18 अगस्त से ट्रेंटब्रिज में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। इसके अलावा बेन स्टोक्स की वापसी से भी टीम को मजबूती मिलने वाली है, जोकि दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।