England vs India, 1st Test: पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

(एजबेस्टन में आजतक किसी भी एशियन टीम को जीत नहीं मिली है और इस बार भी वो रिकॉर्ड कायम रहा। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, विराट कोहली शानार थे। हालांकि कैचिंग और दूसरे बल्लेबाजों ने भारत को निराश किया)

(बेहतरीन टेस्ट मैच, लेकिन इंग्लैंड एक बेहतर टीम थी। सैम करन की दूसरी पारी में बल्लेबाजी ने बहुत फर्क पैदा किया। भारतीय टीम के दूसरे बल्लेबाजों को भी अपना योगदान देना होगा)

(भारत ने अपने पिछले 5 टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं, लेकिन बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। विराट कोहली को छोड़कर दूसरे बल्लेबाजों का योगदान देखने को नहीं मिला है)

(विराट कोहली ने दो पारियों में 200 रन बनाए और बाकी बल्लेबाजों ने 20 पारियों में 214 रन बनाए हैं)

(इंग्लैंड को शानदार जीत के लिए बधाई। सैम करन, बेन स्टोक्स, जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा)

(भारतीय टीम एंडरसन और ब्रॉ़ड के लिए तैयार थी, लेकिन स्टोक्स और करन स्लेबस के बाहर से आए)

(एक बेहतरीन टेस्ट मैच, इंग्लैंड को अहम मौकों का फायदा उठाने का श्रेय दिया जाना चाहिए। हालांकि दोनों ही टीमों के बीच में ज्यादा फर्क नहीं है। अच्छी बात है यह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज है)