(भारतीय टीम ने 82.2 ओवरों में 20 विकेट गंवाए। पूरे टेस्ट मैच में सिर्फ 170.2 ओवरों का खेल हुआ)
(स्टोक्स इस मैच को नहीं खेल पाए थे, लेकिन उनकी कमी नहीं खली। वोक्स ने शानदार प्रदर्शऩ किया, इन हालातों में इंग्लैंड में पास काफी ऑलराउंडर के काफी विकल्प हैं)
(हार खेल का एक हिस्सा है, लेकिन जिस तरह से हम हारे हैं वो चिंता का विषय है। एजबेस्टन में मिली हार से टीम ने नहीं सीखा और उन्हीं गलतियों को दोहराया गया)
(भारतीय बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराना आसान है, लेकिन इस हार के बाद सवाल कप्तान और कोच से पूछे जाने चाहिए)
(इंग्लैंड के लिए बेहतरीन जीत। टॉस जीतने का अच्छा फायदा उठाया। इस जीत के (जेम्स एंडरसन, ब्रॉड, बैर्स्टो, करन और वोक्स) कई हीरो हैं)
(हमें ऐसे सलामी बल्लेबाजों की जरूरत है, जो फॉर्म में हैं। शॉ ने इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए तीन शतक लगाए हैं)
(भारत ने इंग्लैंड में 2011 से 11 में से 9 टेस्ट गंवाए हैं और सिर्फ एक मैच जीता है। यह एक शर्मनाक रिकॉर्ड है)
(भारतीय टीम इंग्लैंड में अपनी पिछली 8 पारियों में 7 बार 200 रन पार करने में नाकाम रही है। उनका औसतन स्कोर 160 रहा है)