इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें हार की थोड़ी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहले मैच में 31 रनों से हराते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में नासिर हुसैन ने कहा, "विराट कोहली का प्रदर्शन इस मैच में शानदार रहा। जिस तरह से उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए वो यह मैच जीतना डिजर्व करते थे। उन्होंने अपने दम पर भारत को मैच में वापसी कराई। हालांकि मेरा मानना है कि उन्हें हार की थोड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इंग्लैंड की टीम एक समय 87-7 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी और उन्होंने अश्विन को एक घंटे तक गेंद नहीं दी और भारत ने उसके बाद मैच में अपनी पकड़ गंवाई। उन्हें कप्तान के तौर पर लिए जाने वाले फैसलों पर थोड़ा सोचना चाहिए।" हुसैन की यह बात बहुत हद तक सही भी है, क्योंकि सैम करन ने विकेट पर टिकने के बाद शानदार पारी खेलते हुए 63 रन बनाए और इंग्लैंड का स्कोर 180 रनों तक पहुंचाया और अंत में इस स्कोर ने बड़ा अंतर पैदा किया। हुसैन ने इसके अलावा एजबेस्टन में हुए मुकाबले को टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार बताया। उन्होंने कहा, "पिच फ्लैट नहीं थी, यह एक अच्छा विकेट था। गेंदबाजी और कप्तानी इस मैच में अच्छी रही। मेरे हिसाब से जो रूट ने इस मैच में बेहरतीन काम किया।" विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की, पहली पारी में जहां उन्होंने 149 रन बनाए, तो दूसरे पारी में उन्होंने 51 रन बनाए। हालांकि फिर भी कप्तान के तौर पर उनके फैसलों ने जरूर हैरान किया। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा और भारतीय टीम उस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज में वापसी करना चाहेगी। कोहली को अपने फैसलों के अलावा टीम चयन पर भी ध्यान देना होगा।