इंग्लैंड को ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों से हराने के बाद विराट कोहली का मानना है कि अभी भी भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को 3-2 से जीत सकती है। इसके अलावा भारतीय कप्तान ने कहा कि वो इस जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करते हैं। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अभी 1-2 से पिछड़ रही है। कोहली ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "हम एक टीम के तौर पर इस जीत को केरल बाढ़ पाड़ितों को समर्पित करते हैं। भारतीय टीम के तौर पर हमना अपना योगदान देना चाहते हैं। यह जीत हमारे लिए काफी जरूरी थी और हमने सभी विभागों में शानदार काम किया। हमें यकीन है कि हम 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से सीरीज जीत सकते हैं, हमें बस अच्छा करना होगा। हमें अगर भरोसा नहीं होता, तो हम इस मैच को नहीं जीत पाते। हमारी कोशिश आखिरी दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने पर हैं।" लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम काफी दबाव में थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। भारत की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान तो रहा ही, साथ में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म में आना भी टीम के लिए अच्छा संकेत है। विराट कोहली ने भी इस मैच में काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 और 103 रनों की शानदार पारियां खेली। अपनी पारी को लेकर कोहली ने कहा, "मैं 2014 में किए अपने प्रदर्शन के बारे में नहीं सोच रहा हूं, लेकिन टीम के लिए अपना यागदान देकर काफी खुश हूं। मैं अपनी पारी को अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं। उन्हें इसका काफी श्रेय जाता है, क्योंकि वो मुझे काफी प्रेरित करती हैं।" ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजर 30 अगस्त से साउथैम्पटन में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी।