England vs India: जब विराट कोहली ने ऋषभ पंत की स्लेजिंग पर स्टुअर्ट ब्रॉड को दिया जवाब

भारतीय टीम ने ट्रेंटब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट क्रिकेट का पदार्पण किया। पहली पारी में उन्होंने 24 रन बनाए। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर वो बोल्ड आउट हो गए। जब आउट होकर वो पवेलियन की तरफ लौटने लगे तो ब्रॉड ने उनकी स्लेजिंग की और उनसे कुछ कहा। जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाजी के लिए आए तो स्लिप में खड़े भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ब्रॉड को उनकी स्लेजिंग का जवाब दिया। आप भी देखिए ये वीडियो किस तरह कोहली ने ब्रॉड को उनकी स्लेजिंग याद दिलाई:

विराट कोहली ने स्टुअर्ट ब्रॉड से कहा कि आपने ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी के साथ स्लेजिंग की थी तो ब्रॉड ने कहा कि ये टेस्ट क्रिकेट है और यहां पर आक्रामक होना पड़ता है। गौरतलब है ऋषभ पंत के साथ इस तरह के व्यवहार के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया। स्टुअर्ट ब्रॉड को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का लेवन 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। इसके अलावा एक डिमेरिट प्वाइंट भी उनके खाते में जोड़ा गया है। ये घटना ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के 92वें ओवर में घटी, जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बेहतरीन गेंद पर ऋषभ पंत को आउट कर दिया। जब पंत पवेलियन की तरफ जाने लगे, तब ब्रॉड ने उनके पास जाकर कुछ कहा। हालांकि पंत ने उनको पलटकर कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप पवेलियन की तरफ चले गए। भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 203 रनों से मात दी और सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। तीसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथैंपटन में खेला जाएगा। ये मैच काफी जबरदस्त होने की उम्मीद है।