ट्रेंटब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को 203 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के अलावा टीम के लिए एक बुरी खबर और रही कि विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैर्स्टो कीपिंग करते वक्त चोटिल हो गए। हालांकि चौथे टेस्ट के लिए वो टीम से बाहर नहीं हुए हैं लेकिन उनके कवर के तौर पर एक बल्लेबाज को बुला लिया गया है। वहीं इंग्लैंड के कोच ने कहा है कि बैर्स्टो चौथे मैच में सिर्फ एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं, क्योंकि वो बहुत ही अच्छे फॉर्म में हैं। पत्रकारों से बातचीत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि बैर्स्टो की मेडिकल रिपोर्ट क्या आती है, हमें उस पर गौर करना होगा। उनका कहना है कि बैर्स्टो शायद कीपिंग करने में सक्षम ना हों लेकिन बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि हमें अभी रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। बेलिस ने ये भी कहा कि जॉनी बैर्स्टो से पूरी तरह से कीपिंग छोड़कर सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए भी आग्रह किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए बैर्स्टो को मनाना आसान नहीं होगा। टीम को देखते हुए ये फैसला लिया जाएगा। बैर्स्टो एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और विकेटकीपिंग छोड़ने के लिए उनको मनाना आसान नहीं होगा। गौरतलब है तीसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करते वक्त जॉनी बेयर्स्टो की अंगुली में चोट लग गई थी और इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। इंग्लैंड की पारी के दौरान जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अब देखना ये है कि इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट मैच में उन्हें अंतिम 11 में शामिल करती है या नहीं। टीम में जोस बटलर के रूप में एक विशेषज्ञ विकेटकीपर पहले से ही मौजूद है। तीसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है।