इंग्लिश गेंदबाजों की हरमनप्रीत कौर ने की जमकर धुनाई, चौके-छक्कों की बारिश कर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर ने धुआंधार शतकीय पारी खेली
हरमनप्रीत कौर ने धुआंधार शतकीय पारी खेली

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में 88 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के धुआंधार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 245 रन बनाकर आउट हो गई। हरमनप्रीत कौर को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड की कप्तान एमी जोंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी भारत को 12 रन के स्कोर पर ही शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने पारी को संभाला और स्कोर को 66 रनों तक ले गईं। मंधाना 40 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं और यास्तिका ने 26 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर ने आखिर के ओवरों में लगाए जबरदस्त चौके-छक्के

99 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। हरलीन देओल ने 58 रन बनाए। कप्तान हरमन ने इसके बाद पूजा वास्त्रकर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और इसी बीच अपना शतक भी पूरा किया। शतक बनाने के बाद आखिर के ओवरों में कप्तान ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने अपना शतक 100 गेंदों पर पूरा किया लेकिन अगले 43 रन सिर्फ 11 गेंदों पर बना दिए।

हरमनप्रीत कौर ने 111 गेंद पर 18 चौके और 4 छक्के की मदद से 143 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम ने आखिरी 10 ओवरों में 121 रन बनाए और भारत ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में इंग्लैंड की टीम विकेट जरूर गंवाती रही लेकिन लगातार चौके-छक्के लगाने का प्रयास किया। एलिस कैप्सी ने 36 गेंद पर 39 और डेनियल व्याट ने 58 गेंद पर 65 रन बनाए। एमी जोंस ने 39 रनों की पारी खेली और निचले क्रम में शार्लोट डीन ने 37 रन बनाए। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Quick Links