भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट के पहले दिन के प्रदर्शन से काफी खुश है। इसके अलावा बुमराह को नहीं लगता कि भारत ने अच्छी शुरूआत के बाद अपनी पकड़ गंवाई है। इंग्लैंड ने एक समय 86 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद सैम करन ने 78 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 246 तक पहुंचाया। बुमराह ने साफ किया कि हर सत्र में 5 से 6 विकेट नहीं ले सकते। पहले दिन के खेल के बाद मीडिया से बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा, "आप हर सत्र में 5-6 विकेट नहीं ले सकते हैं। उन्होंने भी अच्छी क्रिकेट खेली, सैम करन और मोइन अली ने अच्छी साझेदारी की। गेंद के पुराना होने के बाद ज्यादा स्विंग और मूवमेंट देखने को मिली। उन्होंने फिर शॉट खेलना शुरू किया और रन बनाए। हमने इसके बाद उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की। हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो आगे जाकर हमें काफी मदद मिलेगी।" बुमराह का प्रदर्शन चौथे टेस्ट की पहली पारी में अच्छा रहा और उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। इसके साथ ही उन्होंने शानदार गेंद पर कीटन जेनिंग्स को चकमा देते हुए उनको आउट भी किया। जेनिंग्स की विकेट को लेकर बुमराह ने कहा, "जब भी कोई प्लान सफल होता है, तो खुशी मिलती है। वो कोई अलग गेंद नहीं थी, मैं बाएं हाथ के बल्लेबाज को इनस्विंग गेंद डालता हूं। मैंने इसी प्रकार की गेंद वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल में क्रिस गेल को भी डाली थी।" भले ही भारतीय टीम पहले दिन इंग्लैंड को शुरूआती झटके देने के बाद जल्दी आउट करने में नाकाम रही, लेकिन फिर भी मैच में पकड़ भारत ने ही बनाई हुई है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए थे। दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वो पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करते हुए इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाए। भारत को इस बात का ख्याल रखना होगा कि चौथी बल्लेबाजी भारत को ही करनी है, उसी वजह से आज के दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है।