भारतीय टीम ने भले ही इंग्लैंड के पहले दोनों टेस्च मैच गंवा दिए हैं। हालांकि फिर भी भारतीय वनडे और टी20 टीम के नियमित सदस्य युजवेंद्र चहल का मानना है कि भारत 0-2 से पिछड़ने के बाद भी जोरदार वापसी करते हुए सीरीज जीत सकती है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को एक पारी और 159 रनों से हराया था। युजवेंद्र चहल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, "इंग्लैंड में हालात इस समय तेज़ गेंदबाजों के लिए अच्छे हैं। आपने देखा जेम्स एंडरसन ने 550 विकेट लिए हैं और यहां पर बल्लेबाजी करना हमेशा ही मुश्किल होता है। हालांकि 5 मैच की सीरीज में शुरूआती मुकाबले हारने के बाद भी आपके पास मौका होता है कि आप अंतिम तीन मुकाबलों में वापसी कर पाए।" भारतीय टीम की बल्लेबाजी दोनों ही मुकाबलों में काफी खराब रही, कप्तान विराट कोहली को छोड़कर सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आएं। इसके अलावा टीम की गेंदबाजों ने भी लॉर्ड्स टेस्ट में बहुत हद तक निराश ही किया। नॉटिंघम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के बाद अाखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान होगा और चहल से उनके चयन के बारे में पूछे जाने के बाद उन्होंने कहा, "मैं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए होने वाले चयन के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मेरा अनुभव इंग्लैंड में काफी अच्छा रहा, क्योंकि यह मेरा यहां का पहला दौरा था। मुझे नहीं चुना जाता, तो मैं अपना सारा ध्यान एशिया कप की तैयारी में लगाऊंगा।" भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाने वाला है। इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका भी दिया जा सकता है। हालांकि भारतीय टीम की नजर इस समय सिर्फ सीरीज में जबरदस्त वापसी करने पर होगी।