पाकिस्तान 6 सालों बाद इंग्लैंड मे टेस्ट खेलने के लिए पहुंची है, आख़िरी बार जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम साल 2010 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो वह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का शायद सबसे बुरा दौरा था।
साल 2010 में लॉर्ड्स के ही मैदान पर मोहम्मद आमिर, सलमान बट और मोहम्मत आसिफ़ ने क्रिकेट को कलंकित कर दिया था। इन तीनों खिलाड़ियों को स्पॉट फ़िक्सिंग का दोषी पाया गया था, तीनो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जेल भी हुई थी।
5 सालों का बैन झेलने के बाद और सज़ा पूरी करने के बाद मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी तो कर ली है, लेकिन अब पहली बार उसी सरज़मीं पर खेलने के लिए तैयार हैं, जहां से उनके करियर और क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स को बदनामी मिली थी।
दोनों ही टीमें इस सीरीज़ के लिए तैयार हैं, पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक और इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक भी अपनी टीम के बैलेंस को लेकर इत्मिनान से हैं।
इस सीरीज़ से पहले हम आपके लिए इन दोनों देश के बीच खेले गए अब तक के 5 यादगार टेस्ट लेकर आए हैं।
#1 लॉर्ड्स 1992
यहां बात वसीम अकरम और वक़ार युनिस की हो रही है, और जैसे ही इन दो दिग्गज गेंदबाज़ों का ज़िक्र होता है, ज़ेहन में टो क्रशिंग यॉर्कर और तेज़ बाउंसर की याद आती है। लेकिन 1992 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में उन दोनों की गेंदबाज़ी नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी को याद कर रहे हैं।
पाकिस्तान को जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी और पाकिस्तान के 8 विकेट 95 रन पर गिर चुके थे। लग रहा था कि पाकिस्तान के लिए इस मैच में सबकुछ ख़त्म है, पर 9वें विकेट के लिए वकार और वसीम ने नाबाद 46 रनों की साझेदारी निभाते हुए पाकिस्तान को एक यादगार जीत दिला दी थी।
वसीम अकरम ने उस मैच में 45 रनों पर नाबाद रहे थे और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच से भी नवाज़ा गया था।