पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को हमेशा से रिवर्स स्विंग का सुल्तान माना जाता है, लेकिन आज से 10 साल पहले इंग्लैंड के ओवल में कहानी कुछ और लिखी गई। जब पिच पर पुरानी गेंदो से ऊमर गुल और मोहम्मद आसिफ़ ज़बर्दस्त रिवर्स स्विंग हासिल कर रहे थे, तो अंपायर डैरल हेयर ने इसे ग़लत करार दिया और दूसरी गेंद लाने के लिए कहा। अंपायर के इस फ़ैसले से पाकिस्तानी टीम आहत हुई और फिर चायकाल के बाद मैदान पर आने से पाकिस्तानी टीम ने इंकार कर दिया। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इसे ग़लत तरीक़े से लिया और कहा कि अंपायर के इस फ़ैसले से ऐसा लगता है जैसे हमने कोई बेमानी की हो। अंपायर ने इसके बाद विकेट पर से गिल्लियां बिखेर दीं, जो इस बात का संकेत था कि दिन का खेल ख़त्म हो गया। बाद में काफ़ी लंबी बैठक हुई और फिर ओवल टेस्ट को रद्द करार कर दिया गया।