वार्विकशायर के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज़ क्रिस वोक्स आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर आलराउंडर काफी सफल साबित हुए हैं। क्रिस ने 4 टेस्ट मैचों में 26 विकेट लिए हैं। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 2 टेस्ट में 8 विकेट और बाकी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लिए हैं। इसके आलावा वह सीमित ओवर के क्रिकेट में बल्ले से भी तहलका मचा चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 95 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी। साथ ही उन्होंने 66 और 58 रन की पारी क्रमशः श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भी खेली है। वोक्स ने खुद को निचले क्रम के बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में स्थापित कर लिया है। उनकी खासियत लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहना है। इसलिए वह एक बेहतरीन आलराउंडर हैं। वोक्स ने 51 वनडे मैचों में 23.26 के औसत और 81.86 के स्ट्राइक रेट से 605 रन और 33.50 के औसत से 69 विकेट लिए हैं। रॉय, हेल्स और बटलर की मौजूदगी में वोक्स इंग्लिश टीम को और मजबूती देते हैं।