Ad
वनडे क्रिकेट में एक ऑलराउंडर की भूमिका बेहद अहम होती है, शाहिद आफ़रीदी अब वनडे खेलते नहीं हैं और अब्दुल रज़्ज़ाक संन्यास ले चुके हैं। लिहाज़ा ये जगह भी पाकिस्तान की ख़ाली है। हालांकि इस रोल में काफ़ी हद तक अपने आपको साबित करने की कोशिश की है बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ और खब्बू बल्लेबाज़ इमाद वसीम ने। वसीम ने इस सीरीज़ में दो अर्धशतक भी लगाए। इस सीरीज़ में भले ही इस युवा ऑलराउंडर की प्रतिभा को सही से नहीं निखारा गया हो, लेकिन अगर आने वाले वक़्त में इमाद वसीम को पाकिस्तान इसी तरह मौक़ा देता रहे तो इस ख़ाली जगह को भरने का माद्दा ज़रूर रखते हैं इमाद वसीम।
Edited by Staff Editor