ENG vs PAK: चौथे टेस्ट के पहले दिन मोइन अली के शतक से संभले मेज़बान, 328 के जवाब में 3/1 पाकिस्तान

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आख़िरी और निर्णायक टेस्ट गुरुवार को ओवल में शुरू हुआ, जहां पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक मेज़बान टीम के 328 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 3 रन बना लिए हैं। ओवल टेस्ट में टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, मेज़बान ने अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया। जबकि पाकिस्तान ने दो बदलाव करते हुए मोहम्मद हफ़ीज़ और राहत को अली को बाहर बैठाया। उनकी जगह इफ़्तिख़ार अहमद और वहाब रियाज़ को मौक़ा मिला है। इफ़्तिख़ार अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं, उन्होंने वनडे और टी20 में पाकिस्तान की ओर से खेला है। ओवल की हरी पिच और आसमान में छाए बादल का पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों ने जमकर फ़ायदा उठाया। मोहम्मद आमिर (2/80) ने एलेक्स हेल्स (6) को पैवेलियन का रास्ता दिखाते हुए पाकिस्तान को पहली क़ामयाबी दिलाई। इसके बाद एडबेस्टन टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले सोहैल ख़ान ने ओवल में भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच शिकार पूरा किया। ख़ान की पहली विकेट एलेस्टेयर कुक (35) के रूप में थी, जब उन्हें सौहेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया था। सोहैल ख़ान (5/68) का शानदार साथ दिया वहाब रियाज़ (3/93) ने, इन दोनों तेज़ गेंदबाज़ों ने मिलकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ डाली। इंग्लैंड की पांच विकेट 110 रनों पर गिर चुकी थी। छठे विकेट के लिए मोइन अली (108) और जॉनी बेयस्ट्रो (55) के बीच हुई 93 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था। इस साझेदारी को आमिर नेतोड़ा, जब बेयस्ट्रो विकेट के पीछे सरफ़राज़ ख़ान के हाथो लपके गए। मोइन अली शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे और अब उनको क्रिस वोक्स (45) के तौर पर एक और साथी मिल गया था, इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। यहां से सोहैल ख़ान का जादू चला, पहले उन्होंने वोक्स को आउट करते हुए इस साझेदारी को तोड़ा और फिर एक के बाद एक सभी इंग्लिश बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाते हुए पूरी टीम को 328 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड की ओर से आख़िरी विकेट के तौर पर मोइन अली आउट हुए, लेकिन उन्होंने तब तक शतक पूरा कर लिया था। पाकिस्तानी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, युवा बल्लेबाज़ समी असलम (3) को क्रिस ब्रॉड (1/2) ने दिन का खेल ख़त्म होने के कुछ देर पहले LBW आउट कर दिया था। जिसके बाद नाइटवॉचमैन के रूप मे यासिर शाह क्रीज़ पर आए थे। दिन का खेल ख़त्म होने तक अज़हर अली और यासिर शाह क्रीज़ पर मौजूद हैं, दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अभी अपना खाता नहीं खोला है। संक्षिप्त स्कोर कार्ड इंग्लैंड पहली पारी 328/10 (मोइन 108, सोहैल (5/68) पाकिस्तान पहली पारी 3/1 (समी 3, ब्रॉड 1/2)