ENG vs PAK: इंग्लैंड की दूसरी पारी में लगे 5 अर्धशतक, मेज़बान टीम की बढ़त 300 के पार

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अभी भी जीत किसी की हो सकती है और ये मुक़ाबला ड्रॉ की ओर भी बढ़ सकता है। चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, और अभी एक दिन का खेल बाक़ी है। तीसरे दिन इंग्लैंड के स्कोर 120/0 से आगे खेलने उतरे एलिस्टेयर कुक और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ज़्यादा देर तक साथ नहीं निभा पाई। सोहैल ख़ान ने इंग्लैंड को कुक के तौर पर दूसरी पारी में पहला झटका 126 रनों पर दिया, जब 66 रनों पर कुक यासिर शाह का शिकार हुए। अगले ही ओवर में एलेक्स हेल्स (54) को मोहम्मद आमिर ने अपना शिकार बनाया, और पाकिस्तान के लिए एक उम्मीद जगा दी थी। लेकिन जो रूट (62) और जेम्स विन्स (42) ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया था। लंच तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुक़सान पर 182 रन बना लिए थे, दूसरे सत्र में भी इंग्लिश बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा। हालांकि रूट 62 और विन्स 42 रनों पर पैवेलियन लौट गए थे। आख़िरी सत्र में गैरी बैलेंस (28) को भी यासिर शाह ने अपने फिरकी के जाल में फंसा लिया था, इस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 282 रन था। जॉनी बेयस्ट्रो (82*) और मोइन अली (60*) ने इसके बाद इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया और इंग्लैंड की बढ़त 300 के पार पहुंचा दी। इन दोनों के बीच अब तक 132 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। रविवार को इस टेस्ट मैच का आख़िरी दिन है, अब सभी की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि मेज़बान कब पारी घोषित करते हुए पाकिस्तान के सामने एक लक्ष्य रखेगी। संक्षिप्त स्कोर कार्ड इंग्लैंड पहली पारी 297/10 (मोइन 63, सोहैल 5/96) पाकिस्तान पहली पारी 400/10 (अज़हर 139, वोक्स 3/79) इंग्लैंड दूसरी पारी 414/5 (बेयस्ट्रो 82*, आमिर 2/73)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now