ENGvPAK: तीसरे टेस्ट का पहला दिन पाकिस्तान के नाम, इंग्लैंड 297 पर ऑलआउट

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा टेस्ट बुधवार से बर्मिंघम में शुरू हुआ, जहां पहले दिन पाकिस्तान ने मेज़बान को 297 रनों पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ सोहैल ख़ान (5/96) ने 5 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और 5 विकेट झटकते हुए अपनी टीम को पहले दिन ही फ़्रंटफ़ुट पर ला दिया है। टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने तेज़ गेंदबाज़ों की मुफ़ीद पिच पर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। पाकिस्तान ने वहाब रियाज़ की जगह 32 वर्षीय सोहैल ख़ान को प्लेइंग-XI में शामिल किया, जिन्होंने अपना आख़िरी टेस्ट ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 2011 में खेला था। कप्तान के फ़ैसले को सोहैल ख़ान ने सही साबित करते हुए इंग्लैंड को पहला झटका एल्क्स हेल्स (17) के रूप में दिया, उन्हें विकेट के पीछे सरफ़राज़ ख़ान ने लपका। इस झटके से इंग्लैंड ऊबर भी नहीं पाई थी कि दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले इनफ़ॉर्म जो रूट (3) को भी पैवेलियन की राह दिखा दी। राहत अली ने इंग्लिश कप्तान अलेस्टेयर कुक (45) को विकेट के सामने LBW करते हुए इंग्लैंड टीम को राहत लेने का मौक़ा भी नहीं दिया। चौथे विकेट के लिए जेम्स विंस (39) और गैरी बैलेंस (70) के बीच हुई 69 रनों की साझेदारी मेज़बान टीम को मैच में वापस ला रही थी। लेकिन मिस्बाह ने एक बार फिर गेंद सोहैल के हाथो में दी और इस गेंदबाज़ ने विंस को यूनिस ख़ान के हाथो कैच आउट कराते हुए इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया था। जॉनी बेयस्ट्रो (12) की भी अहम विकेट झटक कर सोहैल ने इंग्लैंड के 5 विकेट 158 रनों पर गिरा दिए थे। लेकिन गैरी बैलेंस ने एक छोर संभाल रखा था और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था, छठे विकेट के लिए बैलेंस और मोइन अली (63) के बीच हुई 66 रनों की साझेदारी ने इंग्लिश टीम को 200 रनों के पार पहुंचा दिया था। इस साझेदारी को यासिर शाह ने तोड़ा, जब गैरी बैलेंस विकेट की पीछे लपके गए। मोइन अली ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मेज़बान को 300 के पार पहुंचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन मोहम्मद आमिर ने पहले मोइन अली को आउट किया और फिर जेम्स एंडरसन का शिकार करते हुए सोहैल ने पारी की पांचवीं क़ामयाबी हासिल की और इंग्लैंड को 297 रनों पर ढेर कर दिया। सोहैल ख़ान ने जहां गेंद से 5 विकेट झटके, तो विकेट के पीछे सरफ़राज़ ख़ान ने 5 कैच लपके। इंग्लैंड के ऑलआउट होते ही पहले दिन का खेल ख़त्म हो गया। संक्षिप्त स्कोर कार्ड इंग्लैंड पहली पारी 297/10 (बैलेंस 70, सोहैल 5/96)