ENG vs PAK: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा तीसरा टेस्ट, कुक और हेल्स ने कराई मेज़बान की वापसी

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में चल रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दूसरे दिन 257/3 के स्कोर से आगे खेलते हुए पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही, जब युनिस ख़ान (31) को क्रिस वोक्स ने पैवेलियन का रास्ता दिखाते हुए इंग्लैंड को तीसरे दिन की पहली सफलता दिलाई। पाकिस्तान अभी वोक्स के झटके से ऊबरी भी नहीं थी कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने असद शफ़ीक को बिना खाता खोले अपना शिकार बनाया और पाकिस्तान को पांचवां झटका दे दिया था। हालांकि इसके बाद कप्तान मिस्बाह उल हक (56) विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान (46*) के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने पाकिस्तान को 350 के पार पहुंचा दिया था। मिस्बाह को जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया, और यहां से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का पैवेलियन की तरफ़ जाने का सिलसिला शुरू हो चुका था। सरफ़राज़ एक छोर पर ज़रूर टिके रहे, लेकिन दूसरी तरफ़ से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 400 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर रनों की बढ़त हासिल हुई, जो एक वक़्त 150 या 200 के आस पास जाती दिख रही थी। मेज़बान की तरफ़ से क्रिस ब्रॉड (3/83), क्रिस वोक्स (3/79) और जेम्स एंडरसन (2/54) को विकेट हासिल हुई। 103 रनों से पिछड़ते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी का आग़ाज़ शानदार अंदाज़ में किया, कप्तान एलिस्टेयर कुक (64*) और एलेक्स हेल्स (50*) ने अपने अपने अर्धशतक पूरा करते हुए पाकिस्तान की बढ़त को ख़त्म कर दिया। दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए हैं, मेज़बान अब पाकिस्तान से 17 रन आगे हैं और दो दिनों का खेल बाक़ी है। संक्षिप्त स्कोर कार्ड इंग्लैंड पहली पारी 297/10 (मोइन 63, सोहैल 5/96) पाकिस्तान पहली पारी 400/10 (अज़हर 139, वोक्स 3/79) इंग्लैंड दूसरी पारी 120/0 (कुक 64*, हेल्स 50*)