श्रीलंका महिला टीम (Sri Lanka Womens Team) ने इंग्लैंड वुमेंस टीम (England Womens Team) को डर्बी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड वुमेंस टीम 19 ओवरों में 116 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका ने इस टार्गेट को 17 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान चमारी अटापट्टू को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (44 रन एवं 3/21) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन (114 रन एवं 5 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड वुमेंस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेनियल व्याट बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद 11 के स्कोर पर टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। माइया बुशीर ने 23 रनों की पारी खेली। कप्तान हीथर नाइट ने 18 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद 72 रन तक 5 विकेट गिर गए थे लेकिन निचले क्रम में डेनियल गिब्सन ने 15 गेंद पर 21 और सारा ग्लेन ने नाबाद 16 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान चमारी अटापट्टू ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए।
चमारी अटापट्टू ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका वुमेंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान चमारी अटापट्टू और अनुष्का संजीवनी ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। चमारी अटापट्टू ने 28 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। वहीं अनुष्का ने 20 रनों की पारी खेली। इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा ने 28 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। सारा ग्लेन ने इंग्लैंड वुमेंस की तरफ से दो विकेट लिए।