क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। अगले साल जनवरी में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी और पूरे दो महीने तक टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। 10 साल में ये पहली बार होगा जब इंग्लैंड तीनों प्रारूपों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इससे पहले उन्होंने साल 2009 में पूरा दौरा किया था।
इंग्लैंड की टीम इस दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज, 5 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत 4 दिवसीय अभ्यास मैच के साथ होगी। 15 जनवरी से 18 जनवरी तक ये अभ्यास मैच खेला जाएगा। वहीं पहला टेस्ट मैच 23 से 27 जनवरी तक बारबाडोस में खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 20 फरवरी से होगी और टी20 सीरीज 5 मार्च से खेला जाएगा। अगले साल इंग्लैंड में विश्व कप का आयोजन होना है, उस हिसाब से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है।
इंग्लैंड की टीम अभी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं वेस्टइंडीज अक्टूबर में भारत का दौरा करेगा। इस सीरीज से दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगे, क्योंकि विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को आजमाने का ये सही मौका रहेगा। 2009 में हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कैरेबियाई टीम ने 1-0 से जीत हासिल की थी, 4 मैच ड्रॉ रहे थे। एकमात्र टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी और वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 3-2 से जीत हासिल की थी।
इस दौरे के लिए पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:टेस्ट सीरीज
जनवरी 15-18, अभ्यास मैच, बारबाडोस
पहला टेस्ट मैच, जनवरी 23-27, बारबाडोस
दूसरा टेस्ट मैच, जनवरी 31-फरवरी 4, एंटीगुआ
तीसरा टेस्ट मैच: फरवरी 9-13, सेंट लूसिया
वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 20 फरवरी, बारबाडोस
दूसरा वनडे मैच, 22 फरवरी, बारबाडोस
तीसरा वनडे मैच, 25 फरवरी, ग्रेनाडा
चौथा वनडे मैच, 27 फरवरी, ग्रेनाडा
पांचवा वनडे मैच, 2 मार्च, सेंट लूसिया
टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 5 मार्च सेंट लूसिया
दूसरा टी20 मैच, 8 मार्च, सेंट किट्स
तीसरा टी20 मैच, 10 मार्च, सेंट किट्स