इंग्लैंड का श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन, त्रिकोणीय सीरीज की अपने नाम

(Photo Courtesy: England Cricket)
(Photo Courtesy: England Cricket)

हंबनटोटा में 28 मार्च से 3 अप्रैल के बीच श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रलिया की अंडर-19 महिला टीमों के बीच T20 फॉर्मेट की त्रिकोणीय सीरीज खेली गई। इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और चार मैच में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर सीरीज अपने नाम की। वहीं, श्रीलंकाई टीम ने चार मैचों में दो जीत दर्ज की, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इतने ही मुकाबलों में सिर्फ एक मैच जीत सकी। सीरीज में इंग्लैंड की डविना पेरिन ने चार पारियों में सबसे ज्यादा 143 रन बनाये। वहीं, इंग्लैंड की ही एवा ली 8 विकेट लेकर गेंदबाजों में सबसे आगे रहीं।

आइये नजर डालते हैं सीरीज के सभी मुकाबलों के हाल पर:

28 मार्च को खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 रन से हराया। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 117/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे ओवर खेलकर 110/5 का ही स्कोर बना पाई।

29 मार्च को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 35 रनों से जीत दर्ज की और ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 146 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 111/5 का ही स्कोर बना सकी।

30 मार्च को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 128/7 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने पूरे ओवर खेलकर 122/7 का स्कोर बनाया।

1 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया और सीरीज में अपनी पहली और एकमात्र जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पूरे ओवर खेलकर 133/3 का स्कोर बनाया।

2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 124/9 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 13.3 ओवर में 126/3 का स्कोर बनाया।

3 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी और सीरीज भी अपने नाम की। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 126/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 14.4 ओवर में 127/4 का स्कोर बनाया।

Quick Links