बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल में पुलिस ने किया गिरफ्तार, वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय से हुए बाहर

Rahul

इंग्लैंड के बेहतरीन ऑल राउंडर बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। 25 सितंबर, सोमवार की सुबह हुई एक घटना के आरोप में बेन स्टोक्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और एलेक्स हेल्स भी उनके साथ थे।। दोनों खिलाड़ियों के न खेलने की जानकारी इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन ने दी। गौरतलब है कि स्टोक्स की गिरफ़्तारी को लेकर एलेक्स हेल्स से पुलिस की पूछताछ हो रही है और इसी वजह से वो भी चौथे मैच से बाहर हो गये हैं। इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कप्तान मॉर्गन ने कहा कि सोमवार को हुई घटना के बाद स्टोक्स और हेल्स दोनों ख़िलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले चौथे एकदिवसीय मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा। यह खेल में बाधा डालने वाली घटना जरुर है लेकिन हम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। स्टोक्स को पुलिस ने किस मामले में गिरफ्तार किया है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन स्टोक्स को इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाओं में देखा जा चुका है। 2012 में रात भर सड़कों पर नशे की हालत में घूमना और 2013 में देर रात तक शराब पिने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद साल 2014 टी20 विश्व कप में भी लॉकर को तोड़ते वक्त अपना हाथ तुड़वा लिया था। बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम के सबसे बेहतरीन ख़िलाड़ी हैं। पिछले कुछ सालो में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों की नामौजूदगी टीम को जरुर खलेगी लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को लिये यह एक बेहतरीन मौका होगा कि वह अपने स्थान को इंग्लैंड टीम में मजबूत करे। हेल्स के स्थान पर जेसन रॉय और स्टोक्स के स्थान पर जेक बॉल या फिर टॉम करन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।