वॉरसेस्टर में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (ENG -W vs SA -W) में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। इंग्लैंड की डेनियल वायट को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी हार है और इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया जो शुरू में पूरी तरह से गलत नजर आया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनेके बॉश और लारा गुडऑल की ओपनिंग जोड़ी ने 102 रन जोड़े। गुडऑल 42 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। वहीं बॉश ने अर्धतक बनाने में कामयाबी हासिल की और 61 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। लॉरा वोल्वार्ट ने भी 15 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली और तेजी से रन बनाने का प्रयास किया। दक्षिण अफ्रीका का मध्यक्रम फ्लॉप साबित हुआ और कुछ खास योगदान देखने को नहीं मिला। इंग्लैंड के लिए सारा ग्लेन ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकले ने तेजी से 23 रन बनाये। ब्रायोनी स्मिथ 10 रन बनाकर आउट हुईं। डेनियल वायट ने अच्छी बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में 39 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में दो हजार रन भी पूरे किये और ऐसा करने वाली तीसरी इंग्लिश महिला बल्लेबाज बनीं। नताली सीवर ने 47 रनों का योगदान दिया। अंत में एमी जोन्स 20* और माइया बाउचियर ने 9* रन बनाते हुए अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाया।