ICC Women's World Cup 2017: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 92 रनों से पराजित किया

आईसीसी महिला विश्वकप के 26वें मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 92 रनों से पराजित कर दिया। इंग्लैंड की महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 220 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पूरे ओवर खेलकर भी 9 विकेट पर 128 रन बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से हेदर नाईट ने सर्वाधिक 67 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। टॉस जीतकर विंडीज की कप्तान ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उनकी ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 247 रन जोड़े। पहले विकेट के रूप में विनफील्ड (11) के आउट होने के बाद डोटिन ने टेलर को शून्य के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद हेडर नाईट ने 67 रनों की उपयोगी पारी खेलते हुए टीम के कुल स्कोर में इजाफा करने का कार्य किया। बियूमाउंट ने भी 42 रन बनाए लेकिन अर्धशतक जमाने से पहले उन्हें जोसेफ ने मैथ्यूज के हाथों कैच करा दिया। निचले क्रम पर गन (24) और मार्श (34) ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलकर इंग्लैंड का कुल स्कोर 7 विकेट पर 220 रन तक पहुंचा दिया, जो विंडीज के लिए एक चुनौती रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े, तभी के नाईट को 17 रन पर टेलर के थ्रो पर रनआउट के रूप में अपना विकेट गंवाना पड़ा। इसके बाद स्टेफनी टेलर को मार्श ने शून्य के निजी योग पर पगबाधा कर चलता किया। चेडन नेशन ने इसके बाद सबसे अधिक 23 रन बनाए और बाकी वेस्टइंडीज की सभी बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाकर सिर्फ गेंदें खेलते हुए रन रेट को बढ़ाने का काम किया और अंत में पूरे ओवर खेलने के बावजूद भी यह टीम महज 128 रन बना पाई। इस तरह इंग्लैंड ने 92 रनों से मुकाबला जीत लिया। नताली साइवर ने 3 रन देकर 3 विकेट झटके। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड महिला टीम: 220/7 (हेदर नाईट, फ्लेचर 33/3) वेस्टइंडीज महिला टीम: 128/9 (मैथ्यूज 29, नताली साइवर 3/3)