इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket team) को अपना नया तेज गेंदबाजी कोच मिल गया है। इस पद पर मैट मेसन (Matt Mason) की नियुक्ति हुई है। 48 साल के मेसन ने काउंटी और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को कोचिंग दी है।
मैट मेसन वारविकशायर के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड महिला टीम से जुड़े। मेसन की जिम्मेदारी टीम में युवा तेज गेंदबाजों को विकसित करने की होगी, जिसमें इसी वोंग, लॉरेन बेल और फ्रेंया कैंप शामिल हैं। अन्या श्रबसोल संन्यास ले चुकी हैं जबकि कैथरीन ब्रंट ने सीमित ओवर क्रिकेट में ध्यान लगाने का फैसला किया है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस समय महिला टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश में जुटा है। लीसा केथली ने अपना अनुबंध बढ़ाने से इंकार कर दिया है। उनके सहायक टिम मैक्डोनाल्ड को कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद अपना पद छोड़ना पड़ा था, जो पहले गेंदबाजों पर ध्यान दे रहे थे।
मैट मेसन ने नई जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं इस जिम्मेदारी को लेने के लिए काफी उत्सूक हूं और इंग्लैंड महिला टीम के साथ काम शुरू करने को बेकरार हूं। वारविकशायर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए छोड़ा है। मेरा क्लब छोड़ने का कोई इरादा नहीं था। मुझे अपने समय का वहां आनंद आ रहा था। मगर जब यह मौका आया, तो मुझे लगा कि अपनाना चाहिए।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने पहले कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम नहीं किया है। यह उत्साहित करने वाली बात है और मैं नहीं जानता कि भविष्य में दोबारा कभी ऐसा मौका मिलेगा या नहीं। मेरा टीम के खिलाड़ियों से मिलने पर ध्यान है, हर किसी को जान लूं और उम्मीद है कि मैदान में टीम को सफलता दिलाने में मदद कर सकूं।'
बता दें कि मेसन ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में खेलना शुरू किया था, लेकिन उन्होंने अपना ज्यादातर करियर वूरस्टरशायर में बिताया और काउंटी टीम के लिए 400 से ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 2011 में संन्यास लिया था और कोच के रूप में क्लब के साथ काम करने लगे थे। उन्हें यही जिम्मेदारी लीसेस्टरशायर, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स में भी मिली।
मेसन अप्रैल में वारविकशायर से जुड़े थे। उन्हें युवा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के साथ काम करने के लिए काफी माना जाता है। एजबेस्टन क्लब ने कहा कि उन्होंने विकल्प खोजने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट के निदेशक जोनाथन फिंच ने कहा, 'हम मैट मेसन की क्षमता वाले शख्स की सुविधा सुरक्षित करके खुश हैं। वो इस जिम्मेदारी के लिए मजबूत दावेदार थे और हम उत्सुक हैं कि वो इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम में क्या लेकर आएंगे।'