इंग्लैंड ने एशेज के लिए किया टीम का ऐलान, दो नए नाम शामिल

इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में तीनों प्रारूप में खेलेगी
इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में तीनों प्रारूप में खेलेगी

इंग्लैंड ने मल्टी-फॉर्मेट एशेज के लिए अपनी 17 महिला खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इसमें एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसका आगाज 27 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में होगा। चार्ली डीन और माइया बाउचर को पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि दोनों ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पिछले साल कर लिया था।

टेस्ट मैच के बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसमें तीन मुकाबले होने हैं। इसके बाद दो वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। दोनों 2-2 अंकों के मुकाबले होंगे। कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में चल रहे प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में बदलाव की संभावना भी बनी रहेगी।

एशेज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम

हीदर नाईट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, माइया बाउचर, कैथरीन ब्रंट, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, टैश फैरांट, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नताली सीवर, (उपकप्तान), अन्या श्रुबसोल, मैडी विलियर्स, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी वायट।

पहली बार 12 सदस्यीय इंग्लैंड ए टीम छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए सीनियर टीम के साथ यात्रा करेगी, जिसमें दौरे के दौरान बेहतर खेल वाले नामों को एशेज में बुलाने के आसार भी है।

इंग्लैंड की महिला ए टीम

एमिली अर्लॉट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, जॉर्जिया एल्विस, कर्स्टी गॉर्डन, ईव जोन्स, बेथ लैंगस्टन, एम्मा लैम्ब, ब्रायोनी स्मिथ, एली थ्रेलकेल्ड, इस्सी वोंग।

इंग्लैंड की हेड कोच लीसा केथली ने कहा कि यह पहली बार है जब हमने सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड की महिला ए टीम ली है, जो हमारे लिए एक बड़ा कदम है। हमने अनुभवी और युवाओं का एक शानदार मिश्रण टीम में शामिल किया है। मल्टी-फ़ॉर्मेट सीरीज सभी के लिए एक बेहतरीन परीक्षा होगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीमों के बीच सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज खेली जानी है। इसमें तीन टी20 मुकाबले और इतने ही वनडे मुकाबले खेले जाने हैं।

Quick Links