विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम घोषित

इंग्लिश महिला टीम
इंग्लिश महिला टीम

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी सोलह सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की महिला टीम की सीरीज विंडीज के खिलाफ होनी है।

इस साल की शुरुआत में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली इंग्लैंड टीम के जैसी ही टीम इस बार घोषित की गई है। सोफिया डंकले और कैटी जॉर्ज के अलावा अन्य सभी खिलाड़ी वहीं हैं। जॉर्जिया एल्विस एकमात्र खिलाड़ी है जो इंग्लैंड की इस टीम से बाहर हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गईं थी। पीठ में चोट के कारण वह इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं हैं।

पांच मैचों की सीरीज सोमवार को यानी 21 सितम्बर को शुरू होगा और 9 दिन बाद 30 सितम्बर को समाप्त होगी। सभी पाँचों मैच डर्बी में खेले जाएंगे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी मैच हुआ था। इसमें इंग्लैंड की महिलाओं ने विंडीज महिलाओं को 46 रन के अंतर से शिकस्त झेलने पर मजबूर कर दिया था। नताली सीवर ने तीन विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें:5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए

इंग्लैंड की महिला टीम

हीदर नाईट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्क्लेस्टोन, किती जॉर्ज, सराह ग्लेन, एमी जोन्स, नताली सीवर, अन्या श्रुबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, लॉरेन विनफिल्ड, डेनियल वायट।

इंग्लैंड महिला टीम की मुख्य कोच लिसा केटली ने कहा कि सभी के लिए यह समर काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है, हम भाग्यशाली हैं कि इंटरनेशनल सीरीज खेल प् रहे हैं। हमें महिला क्रिकेट में कुछ करने का मौका मिल रहा है। जब से ग्रुप तैयारियों के लिए साथ आया है, हमने काफी मेहनत की है। हम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए एक अच्छी स्थिति में हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के समय में पुरुष क्रिकेट की शुरुआत भी इंग्लैंड में ही हुई थी। अब महिला क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ उस समय विंडीज की पुरुष टीम थी और अब महिला टीम है। इंग्लैंड ने कोरोना के समय में क्रिकेट को वापस ट्रैक पर लाने का काम किया है, उन्होंने हिम्मत कर सबके लिए रस्ते खोले।

Quick Links