त्रिकोणीय टी20 सीरीज में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, वहीँ भारत की यह दूसरी पराजय है। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड की डेनियल वायट ने 124 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया लेकिन मिताली राज और स्मृति मन्धाना ने पहले विकेट के लिए 129 रन जोड़े। मिताली ने 43 गेंदों पर 53 रन बनाए। मन्धाना ने तेज गति से रन बनाए और 40 गेंदों पर 12 चौके तथा 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। उन्होंने अपना सबसे तेज टी20 अर्धशतक भी बनाया। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों पर 30 और पूजा वस्त्राकर ने 10 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम का कुल स्कोर 198/4 पहुंचाया। टी20 क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का यह उच्चतम स्कोर है। इंग्लैंड के लिए फर्रैन्ट ने 2 तथा सीवर ने 1 विकेट झटका । लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी धमाकेदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी होने के बाद ब्रियोनी स्मिथ 15 रन बनाकर झूलन गोस्वामी की गेंद पर आउट हुईं। टैमी बीमोंट ने डेनियल वायट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़ इंग्लैंड की जीत सुनिश्तित कर दी। बीमोंट 35 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की शिकार हुईं। वायट ने मैदान के चारों तरह आकर्षक शॉट लगाते हुए तूफानी बल्लेबाजी कर शतक बनाने के बाद भी आतिशी खेल जारी रखा। उन्होंने 64 गेंदों पर 15 चौके और 5 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए और जीतने से कुछ देर पहले आउट हुईं। नताली सीवर (12*) और हेडर नाइट (8*) ने जरुरी रन जुटाकर इंग्लैंड को उन्नीसवें ओवर की चौथी गेंद पर 199 रन बनाकर 7 विकेट से टीक को जीत दिला दी। संक्षिप्त स्कोर भारत: 198/4 इंग्लैंड: 199/3