इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय महिला टीम की शर्मनाक हार

इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय महिलाओं को पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए इंग्लिश महिलाओं ने पैंतीसवें ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और शेफाली वर्मा (15) को पवेलियन भेज भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद स्मृति मन्धाना भी 10 रन बनाकर आउट हो गईं। यहाँ से भारतीय पारी को कप्तान मिताली राज ने संभाला। उन्होंने पूनम राउत (32) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। मिताली राज ने एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 72 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा ने 30 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुँचने में अहम योगदान दिया। इस तरह भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 201 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। ब्रंट और श्रुबसोले को 2-2 विकेट मिले।

जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने लॉरेन विनफील्ड का विकेट गंवाया। उन्होंने 16 रन बनाए। यहाँ से टैमी ब्यूमोंट और हीदर नाइट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। नाइट के आउट होने के बाद नताली सीवर ने ब्यूमोंट के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। ब्यूमोंट ने नाबाद 87 और सीवर ने नाबाद 74 रन बनाए। झूलन गोस्वामी और एकता विष्ट को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

संक्षिप्त स्कोर

भारतीय महिला टीम: 201/8

इंग्लैंड महिला टीम:202/2

Quick Links

Edited by Naveen Sharma