INDvENG: इंग्लैंड की महिला टीम ने दूसरे वन-डे में भारत को 8 विकेट से हराया

नागपुर में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 113 रन बनाकर आउट हो गई, जवाब में मेजबान टीम ने 126 गेंद शेष रहते 2 विकेट पर 117 रन बनाका मैच अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर 31 रन के कुल स्कोर पर दिव्या वैद्य 11 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति और हरमनप्रीत कौर के विकेट भी जल्दी ही गिर गए। शानदार फॉर्म में चल रही स्मृति मन्धाना ने अपने छोर पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों की बढ़िया पारी खेली। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने नाबाद 26 रन बनाए लेकिन अन्य किसी भी खिलाड़ी के नहीं चल पाने की वजह से पूरी टीम अड़तीसवें ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए हैज़ल और एक्लेस्टोन ने 4-4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए डेनियल वायट और बीमोंट ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़कर आसान जीत का रास्ता तैयार कर दिया। वायट 47 रन बनाकर आउट हुईं लेकिन बीमोंट अंत तक खेलते हुए 38 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटी और इंग्लैंड को 29 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन तक पहुंचाते हुए 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। एकता बिष्ट ने भारत के लिए 2 विकेट प्राप्त किये। संक्षिप्त स्कोर भारतीय महिला टीम: 113/10 इंग्लैंड महिला टीम: 117/2