इंग्लैंड की महिला टीम इतिहास में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी

इंग्लैंड महिला टीम
इंग्लैंड महिला टीम

इंग्लैंड की महिला टीम (England Women Team) इतिहास में पहली बार पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करेगी। इंग्लैंड की टीम इस साल के अंत तक पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए जाएगी। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए लिए सहमति जताई है। इंग्लैंड की महिला टीम 3 एकदिवसीय और 2 टी20 मैचों की सीरीज के लिए इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। सभी मुकाबले कराची में खेले जाएँगे।

इंग्लिश टीम 14 और 15 अक्टूबर को दो टी20 मुकाबले कराची में खेलेगी, जो लगातार खेले जाएंगे। इग्लैंड की पुरुष टीम भी उसी समय पाकिस्तान दौरे पर रहेगी। पुरुष टीम 16 वर्षों के बाद पाकिस्तान दौरे के लिए जाएगी।

इंग्लैंड महिला टीम का कार्यक्रम

सबसे पहले इंग्लिश महिलाएं 14 और 15 अक्टूबर को लगातार दो टी20 मुकाबले खेलेगी। कराची में इन मुकाबलों के बाद 18 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। पहला दूसरा मैच 20 और अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 22 अक्टूबर को खेला जाएगी।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड में महिला क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि इंग्लैंड की महिला टीम ने कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। यह हमारे सफर और इतिहास में एक और अहम कदम है। इससे न केवल अहम प्रतिस्पर्धा का मौका होगा बल्कि यह एक और बड़ा संदेश होगा जो समानता की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। इसके अलावा महिलाओं को स्पोर्ट्स के जरिये सशक्त होने का मौका मिलेगा।

इंग्लैंड महिला टीम
इंग्लैंड महिला टीम

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी 20 विश्व कप में आखिरी बार इंग्लैंड ने 42 रनों से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा कि मुझे विश्वास है कि महिलाओं के दौरे से भविष्य के दौरे के अवसर खुलेंगे जो पाकिस्तान में महिलाओं के क्रिकेट को बढ़ावा देने में योगदान देंगे। इंग्लैंड की पुरुष टीम से डेढ़ दशक बाद पाकिस्तान दौरे के लिए जाएगी।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now