इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच खेली जाएगी धमाकेदार वनडे सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

ENG-W vs IND-W ODI Series: भारत की मेंस क्रिकेट टीम के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जा रही है, जिसके तहत 5 टी20 और 3 वनडे खेले जाने हैं। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला और उसने इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया। यह भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत भी रही। अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज में एक्शन देखने को मिलेगा।

Ad

वनडे मुकाबलों होगी इंग्लैंड और भारत की टक्कर

इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से साउथैम्पटन में खेले जाने वाले पहले वनडे से होनी है। इसके बाद, सीरीज का दोसरा वनडे 19 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतहासिक ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी मैच 22 जुलाई से चेस्टर-ले-स्ट्रीट में होगा। टीम इंडिया का प्रयास टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने का होगा। वहीं इंग्लैंड की टीम टी20 सीरीज में मिली हार का बदला वनडे में जीत हासिल कर लेना चाहेगी। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबले सितंबर में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम हैं।

Ad

ENG-W vs IND-W वनडे सीरीज के मैच भारत में कैसे देखें लाइव

इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला और तीसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरा वनडे दोपहर 3:30 से खेला जाएगा। भारत में इन मुकाबलों को लाइव टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग का मजा SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लिया जा सकता है। इसे फैनकोड प्लेटफॉर्म पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत का स्क्वाड: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, श्री चरणानी, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव

इंग्लैंड का स्क्वाड: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एम्मा लैम्ब, नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, चार्लोट डीन, माइया बाउचियर, एम अर्लट, सोफी एक्लेस्टन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications