इंग्लैंड की महिला टीम को तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिलाओं ने 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने 47 ओवर में 219 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 47वें ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। मिताली राज को नाबाद 75 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। हालांकि सीरीज का निर्णय सभी प्रारूप के मैचों के आधार पर होगा।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। इंग्लिश ओपनर ब्यूमोंट बिना खाता खोले आउट हुईं। इसके बाद विनफील्ड और हीदर नाइट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। विनफील्ड 36 और हीदर नाइट 46 रन बनाकर आउट हुईं। यहाँ से नताली सीवर ने मोर्चा संभाला और एक बेहतरीन 49 रन की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुँचाया। इस दौरान लगातार विकेट गिर रहे थे और इंग्लिश टीम 47 ओवर में 219 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। शेफाली वर्मा और स्मृति मन्धाना ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। वर्मा 19 रन बनाकर आउट हुईं। यहाँ से जेमिमा रोड्रिग्स भी 4 रन के निजी स्कोर पर चलती बनीं। स्मृति मन्धाना बेहतर खेल रहीं थी लेकिन 49 रन बनाकर आउट हो गयीं। मिताली राज ने एक छोर पर टिककर खेलने का निर्णय लिया और वह ऐसा करने में सफल रहीं। उन्हें हरमनप्रीत कौर (16), दीप्ति शर्मा (18) और स्नेह राणा (24) का साथ मिला और टीम लक्ष्य के करीब पहुँच गई। मिताली राज 75 रन बनाकर नाबाद लौटी और भारत ने 6 विकेट पर 220 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड के लिए एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड महिला टीम: 219/10
भारतीय महिला टीम: 220/6