इंग्लैंड महिला टीम ने वेस्टइंडीज को डर्बी में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 47 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टैमी ब्यूमोंट ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जवाब में वेस्टइंडीज महिला टीम 6 विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई। कैरेबियाई टीम के लिए डींड्रा डॉटिन ने 69 रन बनाए और बाकी बल्लेबाजी दहाई के आंकड़े को भी नहीं हासिल कर सकीं।इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। डेनियल व्याट और टैमी ब्यूमोंट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 43 रनों की साझेदारी की। इसके बाद व्याट 11 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। मिडिल ऑर्डर में नताली सीवर 7 रन ही बना सकीं। हालांकि कप्तान हीथर नाइट ने 17 गेंद पर 25 और एलन जोन्स ने 16 गेंद पर 24 रन बनाकर टैमी ब्यूमोंट का अच्छा साथ दिया। ब्यूमोंट ने 49 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए।ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयानEffortless from @Danni_Wyatt 🔥Live clips: https://t.co/Q9NWutwPin#WomensCricketMonth #EngvWI pic.twitter.com/QZ2FKuJSO7— England Cricket (@englandcricket) September 21, 2020लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की तरफ से केवल एक ही बल्लेबाज ने अच्छी बैटिंग की। डींड्रा डॉटिन एक छोर से रन बनाती रहीं लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ 59 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकीं। कप्तान स्टैफनी टेलर 8 रन ही बना सकीं।इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाईइंग्लैंड की तरफ से नताली सीवर ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर को इसी मैदान में खेला जाएगा।संक्षिप्त स्कोरइंग्लैंड - 163/8वेस्टइंडीज - 116/6A winning start to the Vitality IT20 series 🙌 #WomensCricketMonth #EngvWI pic.twitter.com/7mlwVr68pE— England Cricket (@englandcricket) September 21, 2020ये भी पढ़ें: "केकेआर के अच्छा प्रदर्शन ना करने पर इयोन मोर्गन कप्तानी में दिनेश कार्तिक को रिप्लेस कर सकते हैं"