इंग्लैंड की महिला टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए अभ्यास टी20 मैच में भारत 'ए' को 45 रनों से हराकर दौरे की बढ़िया शुरुआत की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय ए टीम 20 ओवरों में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर पहले टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसमें तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की है। इसके बाद 6 अप्रैल से इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी। आज इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उन्होंने कप्तान हीदर नाइट की धुआंधार पारी (24 गेंद 52 रन) और टैमी ब्यूमोंट (41 गेंद 57*) एवं ब्रायोनी स्मिथ (38 गेंद 50 रन) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवरों में 176/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। राधा यादव ने 37 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में भारतीय ए टीम की बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से आन्या श्रबशोल, टैश फरांट और नताली सीवर ने दो-दो और सोफी एक्लेस्टोन एवं डेनियल हेज़ल ने एक-एक विकेट लेकर मेजबानों को 131 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। कल इंग्लैंड की टीम का सामना दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में भारत की ए टीम से ही होगा। टी20 त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड का पहला मैच 23 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से, दूसरा मैच 25 मार्च को भारत के खिलाफ, तीसरा मैच 28 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और चौथा मैच 29 मार्च को भारत के खिलाफ होगा। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 30 मार्च को खेला जाएगा। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 6 अप्रैल को, दूसरा मैच 9 अप्रैल को और तीसरा मैच 12 अप्रैल को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले नागपुर में खेले जाएंगे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 176/4 (टैमी ब्यूमोंट 57*, हीदर नाइट 52, ब्रायोनी स्मिथ 50, राधा यादव 2/37) भारत 'ए': 131 (दयालन हेमलता 41, टैश फरांट 2/21, आन्या श्रबशोल 2/23, नताली सीवर 2/26)