वुमेंस आईपीएल में इंग्लैंड प्लेयर्स के खेलने पर मंडराया खतरा, बड़ी वजह निकलकर आई सामने

England v Australia - Women
England v Australia - Women's Ashes: 1st We Got Game ODI

वुमेंस प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों के सामने दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है। उन्हें अब ये सेलेक्ट करना होगा कि वो क्लब और कंट्री में से किसके लिए खेलना चाहती हैं। दरअसल वुमेंस प्रीमियर लीग के मैच का टकराव इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज से हो रहा है और ऐसे में प्लेयर्स को ये फैसला करना होगा कि वो कहां पर खेलना चाहती हैं।

बीसीसीआई ने इसी हफ्ते ये ऐलान किया था कि वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल 17 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 19 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लिश प्लेयर्स के लिए ये संभव नहीं होगा कि वो दोनों मैचों में खेल सकें।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक ईसीबी ने वुमेंस प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली प्लेयर्स से कहा है कि वो टूर्नामेंट के कंपलीट होने तक इंडिया में ही रहें। इसका मतलब ये है कि पहले तीन टी20 मुकाबलों के लिए इन खिलाड़ियों का चयन नहीं किया जाएगा। अगले हफ्ते इस टूर के लिए टीम का ऐलान होना है।

इंग्लैंड की कई खिलाड़ी वुमेंस प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं

इंग्लैंड की सात ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्हें वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में हिस्सा लेना हैं। इसमें एलिस कैप्सी (दिल्ली कैपिटल्स), ईसी वोंग, नताली सीवर ब्रंट (मुंबई इंडियंस), केट क्रॉस, हीथर नाइट (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), सोफी एक्लेस्टोन और डेनी व्याट (यूपी वॉरियर्स) जैसी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इंग्लैंड वुमेंस टीम के हेड कोच जॉन ल्युइस वुमेंस प्रीमियर लीग में भी यूपी वॉरियर्स के कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं लॉरेन बेल जो यूपी वॉरियर्ज के लिए खेलने वाली थीं उन्होंने न्यूजीलैंड टूर की वजह से वुमेंस प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। इसी वजह से उनकी जगह पर श्रीलंका की चमारी अटापट्टू को टीम में शामिल किया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now