इंग्लैंड की महिला टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए दूसरे अभ्यास टी20 मैच में भारत 'ए' को 6 विकेट से हराया। भारतीय ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 85/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और बढ़िया अभ्यास करते हुए 210/4 का विशाल स्कोर बनाया। गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर पहले टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसमें तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की है। इसके बाद 6 अप्रैल से इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 85 रन ही बना सकी। वीआर वनिता ने सबसे ज्यादा 40 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से केटी जॉर्ज ने शानदार हैट्रिक ली और उन्होंने सिर्फ 6 रन देकर चार विकेट हासिल किये। डेनियल वायट ने दो और नताली सीवर, डेनियल हेज़ल और ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने अभ्यास के कारण पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और भारतीय टीम के लक्ष्य को पार करते हुए 210/4 का स्कोर बनाया। नताली सीवर ने 35 गेंदों में 54 रनों की बढ़िया पारी खेली। डेनियल वायट ने 25 गेंदों में 46, टैमी ब्यूमोंट ने 18 गेंदों में 31, ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने 13 गेंदों में 26*, एमी जोन्स ने 22 गेंदों में 21 और जेनी गन ने 9 गेंदों में 16* रन बनाये। भारतीय ए टीम की तरफ से सिर्फ शांति कुमारी ही साफल गेंदबाज रहीं और उन्होंने 34 रन देकर 2 विकेट लिए। टी20 त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड का पहला मैच 23 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से, दूसरा मैच 25 मार्च को भारत के खिलाफ, तीसरा मैच 28 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और चौथा मैच 29 मार्च को भारत के खिलाफ होगा। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 30 मार्च को खेला जाएगा। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 6 अप्रैल को, दूसरा मैच 9 अप्रैल को और तीसरा मैच 12 अप्रैल को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले नागपुर में खेले जाएंगे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत 'ए': 85/9 (वीआर वनिता 40, केटी जॉर्ज 4/6) इंग्लैंड: 210/4 (नताली सीवर 54, डेनियल वायट 46, टैमी ब्यूमोंट 31, शांति कुमारी 2/34)