इंग्लैंड टीम के पूर्व स्पिनर फिल टफनेल का मानना है कि इंग्लैंड एकदिवसीय सीरीज में भारत को अपने स्पिनर्स के अच्छे प्रदर्शन के कारण हराने में कामयाब हुई है। इसके अलावा उनके अनुसार भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए कुलदीप यादव का चयन करके अच्छा फैसला लिया। इंग्लैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। टफनेल ने कहा, "भारतीय बल्लेबाज स्पिन को अच्छा खेलते हैं, लेकिन आदिल राशिद और मोईन अली इस समय साथ में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव है, साथ ही में इस बार विकेट भी काफी सूखा था। गेंद टर्न कर रही थी, तो एक स्पिन गेंदबाज के रूप में आपके पास मौका होता है और इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं।" टफनेल की बात बहुत हद तक सही भी है, जहां कुलदीप यादव ने पहले विकेट में जहां 6 विकेट लिए थे, लेकिन बाकी दो मैचों में इंग्लैड के बल्लेबाजों ने उन्हें बेहतर तरीके से खेला। इसके अलावा युजवेंद्र चहल भी तीन मैचों की सीरज में सिर्फ दो विकेट ही अपने नाम कर पाए। दूसरी तरफ इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली और आदिल राशिद ने साथ मिलकर 8 विकेट लिए, जिसका असर सीरीज के परिणाम में देखने को मिला। भारतीय टीम ने हाल ही में टेस्ट टीम का ऐलान किया, उसमें कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है। टफनेल ने कुलदीप यादव को लेकर कहा, "मौजूदा समय में ज्यादा बाएं हाथ के लेग स्पिनर्स देखने को नहीं मिलते हैं और अगर इस प्रकार के गेंदबाज आते हैं, तो उनके खिलाफ एक बल्लेबाज को काफी मेहनत करनी होती है। यह एक खास कला है और बहुत कम देखने को मिलती है। यहां के हालात में ज्यादा बदलाव नहीं आएंगे और मैं कुलदीप को पहला टेस्ट खेलते हुए देख रहा हूं।" कुलदीप यादव ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर काफी प्रभावित किया है। कुलदीप इस दौरे पर दो बार 5 विकेट ले चुके हैं और उन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने आसानी के साथ जीत दर्ज की। अब देखना होगा कि क्या वो टेस्ट मैचों में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब होते हैं या नहीं।