बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डालेगा

मौजूदा समय क्रिकेट में बड़ी हलचल मची हुई है क्योंकि कई बड़ी टीमें एक दूसरे के साथ सीरीज खेलने में जुटी हुई है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दौरे पर है तो न्यूजीलैंड अफ़्रीकी दौरे पर, वहीँ एक तरफ भारत वेस्टइंडीज़ दौरे पर है तो दूसरी तरफ पकिस्तान इंग्लैंड का दौरा कर रही है। सभी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और टेस्ट में नम्बर-1 का पायदान हासिल करने के लिए पूरा पसीना बहा रही हैं। इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती नज़र आरही है। पकिस्तान को इंग्लैंड के विरुद्ध इस दौरे पर चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज़ खेलनी थी। जिसमें से चार टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद सीरीज़ 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज का पहला और चौथा मैच मेहमान पकिस्तान टीम ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच मेज़बान इंग्लैंड की झोली में गिरा और सीरीज 2-2 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी है इन दोनों टीमों के वनडे सीरीज की जिसमें दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। पकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 5 वनडे मैचों की ये सीरीज़ 24 अगस्त से शुरू होने वाली है। इन सब के बीच इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे की बात भी निकल कर फिर से सामने आई है, अक्टूबर में होने वाली इंग्लैंड और बांग्लादेश सीरीज़ पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) में अभी तक चर्चा चल रही है। इसी बीच इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) बांग्लादेश दौरे पर जाने के लिए खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं बनाएगा। बांग्लादेश के ढाका में 1 जुलाई को हुए हमले की वजह से 22 लोगों की जान गई थी जिसके बाद इस दौरे के होने पर लगातार चर्चा चल रही है। मॉर्गन ने बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा “मुझे नहीं लगता कि किसी भी खिलाड़ी पर विदेशी दौरे पर जाने के लिए दबाव डाला जाता है”। गुरुवार को तीन मेम्बर की एक पैनल टीम बैठाई जाएगी जो बांग्लादेश दौरे के लिए खिलाड़ियों का चयन करेगी।

Edited by Staff Editor