कहते हैं क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल है, जिसमें कभी भी किसी भी उम्र में कोई भी अनोखा कारनामा देखने को मिल सकता है। इसी तरह का एक आश्चर्यजनक कार्य किया है इंग्लैंड के एक बच्चे ल्यूक रॉबिन्सन ने। इस बच्चे ने फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब के एक मैच में 6 गेंदों पर छह विकेट चटकाए। दिलचस्प बात यह रही कि इसमें सभी बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए।
मजेदार बात यह भी रही कि रॉबिन्सन के इस प्रदर्शन के दौरान उनका पूरा परिवार मैदान पर मौजूद था। उनकी माता मैच में स्कोरिंग कर रही थी, वहीँ पिटा अम्पायरिंग की भूमिका में थे। इसके अलावा इस 13 वर्षीय बच्चे के दादा सीमा रेखा पर खड़े होकर मैच का आनंद उठा रहे थे।
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट सहित विभिन्न टूर्नामेंटों में गेंदबाजों को तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेते हुए सभी ने देखा है लेकिन ओवर की सभी छह गेंदों पर विकेट लेना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। ल्यूक द्वारा किये गए इस करिश्मे से सभी हैरान हैं, तो उनका परिवार काफी खुश भी है।
इंग्लैंड के हफ्टन ले स्प्रिंग में फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए इस नन्हे खिलाड़ी ने यह प्रदर्शन किया है। उनके पिता ने इसे काफी अविश्वसनीय कारनामा बताया और ख़ुशी जताई। उनके पिता भी क्रिकेट के शौक़ीन हैं और खेलते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने हैट्रिक ली है लेकिन ऐसा प्रदर्शन ना ही किया और ना देखा। उन्होंने यह भी कहा कि अम्पायर बनकर बेटे का प्रदर्शन देखना ख़ुशी की बात है, उनकी मां ने कहा कि ऐसा करने वाला उनका बेटा विश्व का पहला क्रिकेटर है। विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने भी ल्यूक के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए हैरानी जताई और कहा कि सच में ऐसा हुआ है।
गौरतलब है कि क्रिकेट में एक ओवर की छह गेंदों में तीन विकेट लगातार लेने पर हैट्रिक मानी जाती है। सभी 6 गेंदों पर विकेट झटकने का कारनामा नहीं सुनने को मिला।