इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर ज़फर अंसारी ने क्रिकेट को अलविदा कहा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर ज़फर अंसारी ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने इस फैसले से क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। एक प्रेसवार्ता में ज़फर अंसारी ने कहा "क्रिकेट के अलावा अब मैं दूसरे करियर की खोज कर रहा हूँ, मैं कानून में अपना करियर बनाना चाहता हूँ, इसको हासिल करने के लिए मुझे इसकी प्रक्रिया से गुज़ारना पड़ेगा।" आपको बता दें कि अंसारी ने अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पर्दापण 2015 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। इसके बाद उनको इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। जहां उन्होंने बांग्लादेश और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। बकौल ज़फर अंसारी, "पेशेवर क्रिकेटर के रूप में खेलते हुए मुझे लगभग 7 साल हो चुके हैं और अब क्रिकेट को अलविदा कहने का वक़्त आ गया है, जबकि 8 साल की उम्र से मैं सरे की तरफ से खेल रहा हूँ, इस टीम ने मुझे हमेशा समर्थन दिया है, साथ ही मुझे काफी उदासी के साथ क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ रहा है।" इसके बाद अंसारी ने कहा "मैं क्रिकेट में दोबारा वापसी करने की कोशिश करूंगा और फिर से फैंस के बीच काउंटी में खेलना पसंद करूंगा, मैं सरे को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिसने मेरा 17 सालों से क्रिकेट में समर्थन किया है, लेकिन अब मैं दूसरा करियर शुरू करना चाहता हूँ।" बता दें कि ज़फर अंसारी ने इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ 1 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है। इसके अलावा उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं। वहीँ बल्लेबाजी में उन्होंने 5 पारियों में 49 रन बनाए हैं। इसके अलावा अंसारी ने 71 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 128 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में 116 पारियां खेली हैं। जहां उन्होंने 3009 रन बनाए हैं। ज़फर अंसारी ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 3 शतक और 15 अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 112 रन रहा है। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवम्बर 2016 में भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था। इस टेस्ट को भारत ने 246 रनों से जीता था।