इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि ब्रिटिश टीम के एशेज जीतने की संभावना तेज गेंदबाजों की जोड़ी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के फिट होने पर निर्भर रहेगी। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन काउंटी क्रिकेट खेलते समय चोटिल हो गए और उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जुलाई में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। एंडरसन को ग्रोइन की समस्या है। साथ ही उनके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी अनफिट हैं। दोनों तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा, 'दोनों तेज गेंदबाजों (ब्रॉड और एंडरसन) का अनफिट होना इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज पर प्रभाव डाल सकती है।' स्काई स्पोर्ट्स चैनल में पूर्व खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए पीटरसन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के पास एशेज जीतने का अच्छा मौका होगा क्योंकि इंग्लैंड के दोनों प्रमुख गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हैं। दोनों की गैरमौजूदगी का परिणाम हमें भारत में भी दिख चुका है। ब्रॉड और एंडरसन दोनों ही उम्दा गेंदबाज हैं। आपको जरुर ख़ुशी होगी अगर दोनों गेंदबाज एशेज में नहीं खेल पाए तो। जेम्स एंडरसन के चोटिल होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है। वहीं इंग्लिश टीम के पास कोई अनुभवी गेंदबाज भी मौजूद नहीं है।' पिछले 2 साल में चोट के कारण एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए आठ टेस्ट मैच नही खेले है। 2015 की एशेज और भारत के खिलाफ 2 टेस्ट, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक-एक मैच नही खेला था। उनके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी भारत के खिलाफ अनफिट रहे और दो टेस्ट मैचों से बाहर रहे थे। दोनों खिलाड़ियों का फिट होना इंग्लैंड टीम के लिए जरूरी और अच्छा रहेगा, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलेगा, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज भी होनी है। इन दोनों गेंदबाजों की उपस्थिती से इंग्लैंड एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकती है। दोनों तेज गेंदबाज के पास पेस के साथ नियंत्रण है। दोनों ही इंग्लैंड के सबसे अनुभवी और सफल गेंदबाज हैं।