इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलरों पर चढ़ा एशेज का खुमार, स्टूडियो में खेला क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच शुरु होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में जमकर जुबानी जंग हुई और क्रिकेट फैंस पर भी इसका खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है। एशेज की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर भी अब इसके रंग में नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों ने टीवी स्टूडियो में एक कार्यक्रम के पहले क्रिकेट खेला। इन खिलाड़ियों में रियो फर्डिनैंड, पॉल स्कोल्स, फ्रैंक लैंपार्ड, गैरी लिनेकर, स्टीवन जेरार्ड हैं। बीडी स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ये सभी फुटबॉलर क्रिकेट खेल रहे हैं।

वीडियो में मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व डिफेंडर रियो फर्डिनैंड ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली, तो लिनेकर, स्कोल्स, लैंपार्ड और जेरार्ड ने गेंद और बल्ला थामा। वीडियो में अपने जमाने के दिग्गज मिडफील्डर लैंपार्ड ने इंग्लैंड के लिए तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी लिनेकर को एक बाउंसर मारा, और तीसरी गेंद यार्कर डाली। वहीं लैंपार्ड को भी स्कोल्स ने यॉर्कर गेंद डाली। जेरार्ड ने सबसे आखिरी में बल्लेबाजी की। ये पांचों दिग्गज बीटी स्पोर्ट्स स्टूडियो में चैंपियंस लीग के मैच से पहले प्री शो की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान ये वीडियो शूट किया गया। गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 23 नवंबर से पहला टेस्ट मैच शुरु होगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच 69 एशेज श्रृंखला खेली जा चुकी है, जिसमें दोनों टीमों ने 32-32 सीरीज जीती है। अब देखना ये होगा कि ऑस्ट्रेलिया में हो रही इस श्रृंखला में बाजी कौन मारता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now