विराट कोहली को इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे शॉर्ट गेंदबाजी

वर्तमान समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली की अभूतपूर्व बल्लेबाजी ने विश्व के कई गेंदबाजों को नई रणनीतियों पर सोचने के लिए मजबूर किया हुआ है। 22 गज की पिच पर कोहली विपक्षी टीम को बहुत कम मौके देते हैं। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वन-डे में नाजुक मोड़ पर 122 रनों की शानदार पारी खेल टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टेस्ट सीरीज के बाद एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में भी कोहली द्वारा पिटाई खाने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज आगामी मैच में उनके लिए एक नया प्लान लेकर आने की बात कह रहे हैं। मेहमान टीम के तेज गेंदबाज जेक बॉल ने बीबीसी रेडियो से बातचीत करते हुए कहा “लाइट की रोशनी में गेंद जब स्किड होती है, तो आप शॉर्ट गेंदों का अधिक इस्तेमाल कर सकते हैं। मेरे ख्याल से आप जितना भी कर सको, यह एक मिश्रण है। आप उन्हें सेट मत होने दो और हवा में शॉट की उम्मीद करो। जेक ने आगे कहा “वे एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। हमने टेस्ट क्रिकेट के दौरान उन्हें देखा और उसी तरह एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत भी उन्होंने की है। हमने उनके लिए रणनीति बनाई है और उम्मीद करते हैं कि हम प्रैक्टिस के दौरान इसे लागू कर पाएंगे। गौरतलब है कि पुणे में खेले गए पहले एकदिवसीय मुक़ाबले में बॉल ने 67 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनके तीन विकेट लेने के बावजूद वे भारतीय टीम को 351 रनों का लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सके। बता दें कि कोहली के साथ केदार जाधव ने भी शानदार 120 रन की पारी खेली तथा दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 200 रनों की साझेदारी निभाई। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वन-डे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज भी होगी।