Create

इंग्लैंड का आखिरी दो टेस्ट में समर्थन करने के लिए भारत लौटेंगे हसीब हमीद

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हसीब हमीद अपनी उंगली की सर्जरी कराने के बाद भारत लौटेंगे ताकि अंतिम दो टेस्ट में टीम का समर्थन कर सके। हमीद के बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी और उसकी सर्जरी के लिए वो इंग्लैंड गए थे। हमीद की उंगली में प्लेट लगेगी। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 19 वर्षीय बल्लेबाज का शुक्रवार को ऑपरेशन है और दो दिन आराम करने के बाद वह मुंबई आकर अपनी टीम का समर्थन करेंगे। इंग्लैंड की टीम फ़िलहाल पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है और मुंबई में 8 दिसंबर से होने वाले चौथे टेस्ट में वह वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। हमीद को तीसरे टेस्ट की पहली पारी में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने तब बल्लेबाजी करके सबको चौंका दिया जब दूसरी पारी में टीम संकट में फंसी थी। हमीद (59*) ने राष्ट्रीय टीम के प्रति समर्पण की भावना दिखाते हुए 8वें क्रम पर बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वह अंत तक नाबाद रहे थे। हमीद से प्रभावित होकर जो रूट ने कहा, 'जिस तरह उन्होंने अपने आप को टीम के मुताबिक ढाला वह शानदार है। 19 वर्षीय के लिए इस तरह के वातावरण में आकर शानदार प्रदर्शन करना बहुत ही बढ़िया है।' हमीद के साहस से भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए और मैच के बाद वह निजी तौर पर हमीद से मिले। कोहली के हवाले से इएसपीएन ने कहा, 'वह इंग्लैंड के लिए शानदार खिलाड़ी हैं। वह अगर अपनी शैली पर डटे रहे तो भविष्य के स्टार खिलाड़ी जरुर बनेंगे। मैं उनसे काफी प्रभावित हुआ हूं और इसलिए मैंने उन्हें शाबाशी दी। वह पारी चरित्र को दर्शाती है और इसके लिए आपको उनकी तारीफ करने की जरुरत है।' डेब्यू के बाद से हमीद ने 43.80 की औसत से तीन मैचों में 219 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन है। इस बीच हमीद की जगह आए किटन जेंनिंग्स अपने चयन से काफी खुश हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम के लिए प्रभावी प्रदर्शन जरुर करेंगे।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment