NZvENG: न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम की हुई घोषणा

Rahul

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड टेस्ट टीम में पहली बार युवा बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को मौका दिया है, उन्हें गैरी बैलेंस के स्थान पर टीम में जगह दी गई है। एशेज में खराब प्रदर्शन को दरकिनार करते हुए इंग्लैंड टीम के कोच ट्रेवर बेलिस के भरोसे के कारण जेम्स विन्स और मार्क स्टोनमैन को टीम में बनाये रखा है और न्यूज़ीलैंड दौरे पर इन दोनों खिलाड़ियों को एक और मौका दिया गया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड 2 टेस्ट मैच खेलेगी, जिसके लिए टेस्ट टीम की घोषणा जल्द ही होनी थी लेकिन कप्तान जो रूट के बीमार होने कारण टीम की घोषणा को एक दिन बाद किया गया। इंग्लैंड टीम के चयनकर्ताओं ने लिविंगस्टोन के साथ तेज गेंदबाज मार्क वुड और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी टीम में शामिल किया है। बेन स्टोक्स लम्बे अरसे बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में खेलते नजर आयेंगे। इसके साथ ही तेज गेंदबाज मार्क वुड पर टीम ने भरोसा जताया और उन्हें वनडे फ़ॉर्मेट के साथ टेस्ट टीम में भी जगह दी है। लियम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल करने को लेकर चयनकर्ताओं ने कहा कि लियम के प्रदर्शन पर हम पिछले कुछ समय से नजर रखे हुए थे और उन्होंने ने हमें अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। काउंटी क्रिकेट के साथ उन्होंने इंग्लैंड लायंस के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह बेहद प्रतिभाशाली ख़िलाड़ी हैं और टेस्ट क्रिकेट में ऐसे ही मजबूत किस्म के बल्लेबाज टीम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चाहिए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन हाल ही में एशेज में निराशाजनक रहा लेकिन चयनकर्ताओं ने न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम में ज्यादा बदलाव करने का फैसला नहीं किया है। न्यूज़ीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, मार्क स्टोनमैन, डेविड मलान, गैरी बैलेंस, जेम्स विन्स, मोईन अली, मेसन क्रेन, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोनी बैर्स्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, क्रेग ओवर्टन, मार्क वुड और लियम लिविंगस्टोन।

Edited by Staff Editor