इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मैथयु होगार्ड ने इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन पर अफ़सोस जताते हुए कहा है कि टीम का भारतीय दौरा काफी मुश्किलों भरा रहेगा। इंग्लिश टीम भारतीय सरज़मीन पर काफी जूझती नज़र आ सकती है, जब वो बांग्लादेश के स्पिनरों को नहीं खेल पाए तो भारतीय स्पिनर के सामने उन्हीं की धरती पर उनके लिए टिक पाना बहुत मुश्किल होगा। “मुझे बहुत डर है कि कहीं हमारी टीम का प्रदर्शन खराब न रहे और वो भारत के स्पिनरों के सामने संघर्ष करते नज़र आये। ये कुक और उनकी टीम के लिए मुश्किलों भरा दौरा हो सकता है, खासकर तब जब उनके सामने दुनिया के बेहतरीन स्पिनर मौजूद होंगे”: मैथयु होगार्ड होगार्ड जिनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ शानदार रहा है और उनके नाम छह टेस्ट मैचों में 22 भारतीय विकेट भी दर्ज हैं। उनका ये भी मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार का असर भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर पड़ सकता है। होगार्ड ने ये भी कहा कि “ग़लतियां सबसे होती हैं लेकिन उससे उभारना ही बड़ी टीम की फितरत होती है”। होगार्ड के मुताबिक आपको भारतीय दौरे पर जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह फिट रहना पड़ेगा और वहां की परिस्थितियों में जल्द से जल्द ढ़लना पड़ेगा। उनके मुताबिक टीम की नज़र बेन स्टोक्स पर होगी और इस सीरीज़ में उनका प्रदर्शन से सभी को काफी उम्मीद होगी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नवम्बर में भारतीय दौरे पर आना है, जहां उसे पांच टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। हाल ही में इंग्लैंड ने बांग्लादेश का दौरा किया है। बांग्लादेश में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड की झोली में गिरा पर दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम के मुह से जीत छीन कर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया। टीम इंग्लैंड 2 नवम्बर को भारतीय दौरे पर आएगी। जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सक़लैन मुश्ताक भी मौजूद होंगे, जो इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों को स्पिन के गुण सिखाएँगे। भारतीय दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है और इंग्लैंड की टीम अपने स्पीडस्टर जेम्स एंडरसन के बिना ही भारतीय दौरे पर आएगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 नवम्बर को राजकोट में खेला जाना है।