इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज वर्तमान समय के सबसे ख़राब बल्लेबाज हैं: डेमियन फ्लेमिंग

Rahul

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर निशाना साधते हुए कहा है कि इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम में कुछ बल्लेबाज मौजूदा दौर के सबसे बेकार बल्लेबाज हैं और मुझे भरोसा है कि इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज में भी इसका फायदा ऑस्ट्रलियाई टीम को जरुर मिलेगा। फ्लेमिंग ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर ख़िलाड़ी बेन स्टोक्स, मोइन अली और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैयरस्टो को ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे खतरनाक ख़िलाड़ी माना है। पूर्व दिग्गज गेंदबाज फ्लेमिंग ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाजों के बारे में कहा कि कीटन जेंनिंग्स, टॉम वेस्टली और डेविड मलान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगभग सभी मैच खेले लेकिन वह अपने प्रदर्शन से किसी भी ख़िलाड़ी या दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाए। उनके स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तीन शानदार बल्लेबाजों की तलाश करना जरुरी है। इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई सीरीज में मैंने अपने टेस्ट करियर में इन बल्लेबाजों से खराब बल्लेबाज नहीं देखे हैं। कीटन जेंनिंग्स और टॉम वेस्टली की बल्लेबाजी तकनीक एक जैसी है। दोनों क्लोज्ड ग्रिप के साथ बल्ले को पकड़ते हैं, जिसके कारण गेंदबाजों को उनके खिलाफ आउट स्विंग गेंदबाजी करना आसान हो जाता है। इन दोनों बल्लेबाजों के पास बाहर जाती गेंदों का कोई तोड़ नहीं होता है। इसलिए इनकी बल्लेबाजी तकनीक मौजूदा दौर में सबसे खराब है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जेंनिंग्स ने 4 मैचों में 15 के औसत से 127 रन बनाये तो वेस्टली ने खेले गए 2 मैचों की चार पारी में मात्र 122 रन ही बनाये। युवा बल्लेबाज डेविड मलान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की लेकिन उन्होंने भी अपनी बल्लेबाजी से किसी को भी प्रभावित नहीं किया। उनकी बल्लेबाजी तकनीक उपरोक्त दोनों बल्लेबाजों से ठीक है लेकिन प्रदर्शन में उन्होंने 8 औसत से केवल 35 ही रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया टीम के पास एशेज सीरीज में एक बेहतरीन मौका होगा कि वह इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को जल्द आउट कर इंग्लैंड टीम पर दबाव बना सकें। इंग्लैंड ने 2015 में एशेज सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी। एशेज सीरीज की शुरुआत 23 नवम्बर से ब्रिसबेन के मैदान से होगी।

Edited by Staff Editor